scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

सारणी पुलिस ने किया लम्बे समय से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार

Scn News India

रंजेश काकोड़िया 

सारणी थाना पुलिस ने लम्बे समय से फरार वारंटी को गिरफ्तार किया है।   स्थाई वारंटी मोहित उर्फ टल्ली पिता हेमराज सोने उम्र 27 वर्ष निवासी सारणी को स्थाई वारंट अपराध क्रमांक 160/ 2020 धारा 457, 380 भादवी, गिरफ्तारी वारंट अपराध क्रमांक 597/2020 धारा 294, 506 ,34 ,324 ,307 भादवी एवं 25 आर्म्स एक्ट तथा धारा 14 राज्य सुरक्षा कानून का वारंट में गिरफतार कर माननीय न्यायालय बैतूल पेश किया गया है। स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी में प्रधान आरक्षक श्रीराम ऊईके, आरक्षक मोनू आरक्षक हीरालाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।