scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

डिस्ट्रिक्ट बेसबॉल एसोसिएशन का हुआ गठन अमेरीकन गेम में जिले के खिलाड़ियों को मिलेगा अवसर

Scn News India

bes

नीता वराठे 
बैतूल। मध्य प्रदेश एम्यूचर बेसबॉल फेडरेशन के निर्देशन में आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिले में छात्र-छात्राओं एवं युवाओं को अमेरीकन खेल बैसबॉल में राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओ मे जिले के खिलाड़ियों को अवसर मिलेगा। जिसके लिए बैतूल डिस्ट्रिक्ट बैसबॉल एशोसियेशन (बीडीबीए)का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष संरक्षक तपन खण्डेलवाल, अध्यक्ष योगी खण्डेलवाल, उपाध्यक्ष अभिषेक किलेदार, सचिव कैलाश वराठे (खेल प्रशिक्षक), सह सचिव चेतन शिरके, कोषाध्यक्ष आदित्य अहुजा कार्यकारिणी सदस्य को नियुक्त किया गया।  एसोसिएशन के अध्यक्ष योगी खंडेलवाल ने बताया की बेसबॉल का डेमो (प्रदर्शन) 25 अगस्त को किया जाएगा।

WhatsApp Image 2024 08 23 at 08.27.26 f1b626b6

जिसमे जिले के समस्त खिलाड़ियों को अवसर प्रदान किया जाएगा। अंडर 12, अंडर 14 अंडर 17, अंडर 9 के खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कर प्रशिमको एनआईएस प्रशिक्षकों द्वारा बीडीबीएक ी ओर से निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में का प्रतिनिधित्व किया जाएगा। बीपीबीए के सचिव कुमाश वरोठ (खेल प्रशिक्षक) मे बताया की बैसबाल में जिले के खिलाडिय़ा के लिए अपार संभावनाएं है। क्योंकि जिलें की आदिवासी (जनजातीय कार्य विभाग की लगभग 32 छात्राओं ने शालेय राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व कर जिले को गौरवांवित किया साथ ही जूनियर वर्ग में सत्र 23-24 मे रजत पदक प्राप्त कर अपनी खेल प्रतिभा को प्रमाणित किया है। दीर्घ अवधि खेम कार्य योजना तैयार कर बैसबॉल लिण् जिले से खिलाडियों का चयन जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये तैयार किया जाएगा।

WhatsApp Image 2024 08 23 at 08.27.25 72af427e WhatsApp Image 2024 08 23 at 08.27.25 63b652b3

WhatsApp Image 2024 08 23 at 08.27.34 6dcf04b8

GTM Kit Event Inspector: