कैबिनेट मंत्री दर्जा केश शिल्पी बोर्ड के अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा पहुंचे लखनादौन, सेन समाज के बंधुओ से मुलाकात की
विशाल भौरासे की रिपोर्ट।
छिंदवाड़ा।नंदकिशोर वर्मा पहुंचे सिवनी जिला दौरे कार्यक्रम में जिसमें उनके साथ केश शिल्पी बोर्ड के डायरेक्टर खुशी लाल श्रीवास पत्रकार एवं समाजसेवी शरद सेन टीकाराम सेन भाजपा नेता पहुंचे तो लखनादौन मैं भाजपा मंडल और नगर पालिका अध्यक्ष भाजपाआें के नेता ने गेस्ट हाउस में जोरदार स्वागत किया उनके बाद सेन समाज के लोगों ने भी जोरदार स्वागत किया जिसमें मंडल अध्यक्ष अरविंद सेन के घर सेन समाज लखनादौन ब्लॉक की की गई जिसमें समस्त सेन समाज के लोग एकजुट होकर उनका नंदकिशोर वर्मा जी का जोरदार स्वागत किया जिसमें छपरा सेन समाज में भी सेन समाज के अध्यक्ष शिवकुमार सेन जी के द्वारा भी छपरा में रेस्ट हाउस में जोरदार स्वागत किया गया उसके बाद जब सिवनी विधानसभा में प्रवेश किया तो विधायक दिनेश मुनमुन राय जी ने भी के द्वारा सर्किट हाउस में जोरदार स्वागत किया वहीं सेन समाज के लोगों ने भी जोरदार स्वागत करते हुए सामाजिक चर्चा की गई और आने वाले समय में केश शिल्पी बोर्ड के माध्यम से सेन समाज के भविष्य के लिए अनेक योजनाओं का विस्तार किया जाएगा वहीं सिवानी विधायक दिनेश मुनमुन राय ने भी 20 लाख की घोषणा करते हुए कहा कि मैं भवन के लिए घोषणा करता हूं वही चौरई और छिंदवाड़ा में भी सेन समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत करते हुए आज उनका कार्यक्रम कैबिनेट मंत्री जी का सौसर में किया जा रहा है सेन महाराज की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद इंदौर के लिए रवाना होंगे