scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

नाबालिग लड़की का अपहरण कर छेड़छाड़ तथा बलात्कार का प्रयास करने के मामले में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

Scn News India

bija

ब्यूरो रिपोर्ट 

नाबालिग लड़की का अपहरण कर छेड़छाड़ तथा बलात्कार का प्रयास करने के मामले में फरार आरोपी को बीजादेही पुलिस ने  गिरफ्तार किया है 

बता दे की दिनांक 17/06/2024 को 14 वर्षीय बालिका द्वारा थाना बीजादेही में रिपोर्ट की गयी कि दिनांक 16/06/2024 को उसके गांव के अन्य लड़की के द्वारा गांव में बर्थ–डे पार्टी में ले गयी थी जहां से उक्त लड़की द्वारा दो अन्य साथियों के साथ मिल कर नाबालिग बालिका को मोटर साइकिल पर बैठा कर गांव के बाहर नदी किनारे ले जाकर एक आरोपी राकेश लविश्कर निवासी ग्राम डाबरी के द्वारा पीड़िता के साथ छेड़छाड़ तथा बलात्कार का प्रयास किया गया। जो कि पीड़िता घटनास्थल से भाग कर गांव तरफ आयी जहां आरोपियों द्वारा पीड़िता को रास्ते में रोकने का प्रयास किया गया। उपरोक्त रिपोर्ट पर थाना बीजादेही में अपराध क्रमांक 81/24 धारा 354, 363, 376(डी), 511, 34 भादवि, 7, 8 पॉक्सो एक्ट का आरोपी राकेश लविश्कर, पवन धुर्वे एवं अन्य एक लड़की के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आरोपी राकेश लविश्कर तथा पवन धुर्वे घटना दिनांक को फरार हो गए थे। विवेचना के दौरान प्रकरण के मुख्य आरोपी राकेश लविश्कर पिता बुदेसिंह लविश्कर उम्र 21 निवासी ग्राम डाबरी थाना बीजादेही को दिनांक 04/09/2024 को गिरफ्तार किया गया आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराया जाकर माननीय न्यायालय अनन्य विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट बैतूल के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में जिला जैल में निरुद्ध किया गया हैं।