scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

विजय भवन में विराजे बप्पा

Scn News India

नीता वराठे 
बैतूल । भारतीय जनता पार्टी जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन में गणेश चतूर्थी के सुअवसर पर विघ्नहर्ता प्रथम पुज्य भगवान गणेश जी की प्रतिमा स्थापना के साथ ही बप्पा के जयकारे गुज उठे शविवार शाम को पंडित वेदप्रकाश शर्मा द्वारा विधि विधान के साथ प्रतिमा की स्थापना की गई। तत्पश्चात आरती पूजन के साथ मिष्ठान प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, पूर्व सांसद सुभाष आहूजा, रमेश मिश्रा, राकेश द्विवेदी, पूर्व जिलाध्यक्ष वसंत बाबा माकोडे, विधानसभा प्रभारी मधु पाटनकर, अरूण श्रीवास्तव, गजेन्द्र पटेल, मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, विक्रम वैद्य, सतीश बडोनिया, सुनिल शर्मा, मुकेश झारे, दिपक बतरा, वृद्वावन यादव, कृष्णराव टोण्पे सहित पार्टी पदाधिकारी व शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। फोटो – 1

GTM Kit Event Inspector: