बाबा श्याम कि ज्योत कीर्तन व भजन संध्या में हजारों लोग हुए शामिल
ब्यूरो रिपोर्ट
सांईखेड़ा:- श्री अखंड महानायक गणेश उत्सव समिति तालाब चौक सांईखेड़ा द्वारा बाबा श्याम की ज्योत कीर्तन व भजन का आयोजन किया गया बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार किया गया खाटू श्याम महिला मंडल मुलताई द्वारा संगीतमय भजनों कि प्रस्तुति दी गई देर रात तक चलता रहा भजन संध्या का कार्यक्रम हजारों कि तादात में लोग रहे मौजूद।