scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सारणी पुलिस की कार्यवाही – 06 जुआरियों से 08 वाहन जप्त

Scn News India

jua

भारती भूमरकर 

लम्बे समय से मिल रही जुआ खेलने की शिकायत पर सारणी पुलिस व्दारा की गई कार्यवाही
06 जुआरियों से 5000 रुपये व ताश पत्ते एवं कुल 08 वाहन किये जप्त
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय निश्चल झारिया व्दारा जिले मे अवैध गतिविधियो के खिलाफ चलाया जा रहे अभियान के सिलसले मे दिनांक 25/09/2024 रात्री 12.30 बजे चौकी पाथाखेडा पुलिस व्दारा मुखबिर की सूचना पर एक खेत मे बने खंण्डरनुमा मकान ग्राम मोरडोंगरी मे चल रहे जुआ फड पर योजनाबध्द तरीके से दबिश देकर मौके पर रुपये पैसो से हारजीत का दाव लगा रहे 06 जुआरियो 01. राजेश चौरे पिता स्वरुप चौरे उम्र 36 साल निवासी पाथाखेड 02. विनोद पिता डी.एन. नागले उम्र 45 साल निवासी जुन्नारदेव जिला छिन्दवाडा 03.आशुतोष पिता कृष्णापवार उम्र 21 साल निवासी पाथाखेडा 04. नवाज अली पिता मेहबूब अली उम्र 46 साल निवासी सारणी 05. रामचंद्र पिता भावराव सातनकर उम्र 49 साल निवास पाथाखेडा 06. श्यामलाल पिता प्रेमलाल उईके उम्र 40 साल निवासी पाथाखेडा को धऱदबोचा जिनसे मौके पर 5000 रुपये नगद व ताश के पत्तो की गड्डी जप्त की गई एवं आरोपी राजेश चौरे ने बताया कि हमारे साथ सागर पवार गुड्डु पवार उम्र 27 साल निवासी पाथाखेडा , तरुण उर्फ प्रमोद लहोरिया निवासी पाथाखेडा , मुकेश पवार , जहीर उर्फ बारीक निवासी सारणी सम्पूर्ण कार्यवाही मे 06 जुआरियों से 5000 रुपये व ताश पत्ते एवं कुल 08 वाहन किये जप्त ।
सम्पूर्ण मामला इस प्रकार है कि मुखबीर व्दारा उक्त जुए की सूचना चौकी पाथाखेडा पुलिस को दी गई थी उक्त सूचना से चौकी प्रभारी वंशज श्रीवास्तव व्दारा ,थाना प्रभारी निरीक्षक श्री अरविंद कुमरे , थाना सारणी को प्रदान की गई जिस पर थाना पर थाना प्रभारी व्दारा जल्द से जल्द अवश्यक कार्यवाही हेतु चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया थाना प्रभारी महोदय व्दारा वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय निश्चल झारिया व्दारा अवश्यक दिशा निर्देश दिये व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा सम्पूर्ण कार्यवाही पर निरंतर नजर रख कर एसडीओपी सारणी श्रीमान रोशन जैन के नेतृत्व मे पुलिस टीम व्दारा मौके पर एक खेत मे बने खंण्डरनुमा मकान ग्राम मोरडोंगरी मे मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी की गई एक खेत मे बने खंण्डरनुमा मकान ग्राम मोरडोंगरी मे कुल 06 जुआरियो को रुपये पैसों से हार जीत का दांव लगा कर ताश पत्तो से जुआ खेल रहे थे ।
उक्त कार्यवाही मे पुलिस व्दारा जुआ खेल रहे कुल 06 लोगो से नगदी 5000 रुपये 52 पत्ते व 08 वाहन जप्त किये गये ।
टीम – उनि वंशज श्रीवास्तव ,सउनि शिवपाल सिंह इरपाचे , प्रआर 333 आसिफ खान , आर 285 रविमोहन , सैनिक 251 हीरालाल , सैनिक 20 सुभाष, सैनिक 296 विनोर महिला सैनिक 47 उर्मिला

GTM Kit Event Inspector: