scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

आराध्य गरबा महोत्सव का पहला दिन महाराष्ट्रीयन थीम पर सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ

Scn News India

ohama

नीता वराठे 

विगत 9 वर्षो से लगतार अलग अलग नाम और स्थानों पर गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष आराध्य गरबा महोत्सव का आयोजन अलंकार लॉन चक्कर रोड कोठी बाजार में 7 और 8 अक्टूबर को रखा गया हैं जिसके प्रथम दिन का आयोजन बहुत ही सफलता पूर्वक महाराष्ट्रीयन थीम संपन्न हुआ ।

आराध्य गरबा महोत्सव के आयोजकों में मुख्य रूप से लोकेश अड़लक, शिक्षक कुशल संचालक कुशल , रूपम माकोड़े क्रिएटिव एवम कुशल नेतृत्व , चित्रांश अड़लक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर एवम शानदार मैनेजमेंट, विनोद बारसकर वीबी क्रिएशन के संचालक कुशल फोटोग्राफर द्वारा गरबे का आयोजन किया गया।
मातारानी की वंदना के पश्चात श्री गणेश वंदना से गरबा की शुरुआत हुई ।
आयोजन में स्पॉन्सर के तौर पर योकोहामा महाकाल टायर बैतूल, श्री महाकाल टायर , टाटा मोटर गुरुसाहब मोटर्स ट्रेवल्स , श्री सिद्धि विनायक मोटर्स , शिव फास्ट फूड बडोरा, सरले ऑटो मोबाइल बैतूल ,मोमोमिया बैतूल एक्समार्ट बैतूल, दीपा मेकओवर बैतूल , छवि क्रिएशन गिफ्ट सेंटर बैतूल, अल्फा कोचिंग क्लासेस बैतूल, आदि का आयोजको ने धन्यवाद दिया ।
लोकेश अड़लक ने बताया कि लगभग 170 प्रतिभागियों ने इस आयोजन में प्रस्तुति दी।
प्रशिक्षको में प्रियांशु साहू , राम धुर्वे और मयंक देशमुख ने प्रस्तुति में चार चांद लगा दिए ।
आयोजक टीम में कांताप्रसाद सोनी ,अलकेश साहू , शुभम साबले , शुभम माकोड़े, लीलाधर बर्दे, पवन वागद्रे , हरषु सोनारे , महिमा अग्रवाल , कल्पना पटाहे , हर्षा चढ़ोकार , विभूति साहू, आकाश लाइब्रेरी, अंकित साबले आदि सहयोगी रहे।

GTM Kit Event Inspector: