scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

मध्यप्रदेश पुलिस “गरबा महोत्सव” का हुआ भव्य समापन-1100 महिलाओं एवं बच्चियों ने हर्षोल्लास के साथ की भागीदारी

Scn News India
dgp
ब्यूरो रिपोर्ट 
  • पुलिस परिवार की करीब 1100 महिलाओं एवं बच्चियों ने हर्षोल्लास के साथ की भागीदारी
  • पुलिस परिजनों ने उक्त आयोजन के लिए पुलिस महानिदेशक का धन्यवाद ज्ञापित कर जताया आभार
पुलिस परिवारजनों के मनोरंजन एवं उत्साह हेतु डीजीपी श्री सुधीर सक्सेना द्वारा विशेष पहल करते हुए पुलिस लाइन नेहरू नगर में विगत 3 वर्षों से मध्यप्रदेश पुलिस *”गरबा महोत्सव”* का भव्य आयोजन किया जा रहा हैl इसी क्रम में पुलिस महानिदेशक श्री सक्सेना के मार्गदर्शन में दिनांक 08 व 09 अक्टूबर को आयोजित भव्य गरबा का समापन आज फिल्मी एवं धार्मिक धुन पर नृत्य के साथ हुआ। 
462690671 941887927982643 9146017787109989711 n
प्रतिभागियों ने अलग-अलग धुनों और स्टेप पर थिरक कर गरबा महोत्सव का जमकर आनंद लियाI भव्य गरबा में भोपाल पुलिस, 7 वी वाहिनी, 23 वी वाहिनी, एवं 25वी वाहिनी की बच्चियां एवं महिलाओं समेत लगभग 1100 प्रतिभागियों ने भागीदारी कर गरबे का भव्य एवं आनंदमय बनाया l इसके साथ ही पुलिस परिवार के अलावा शहर वासियों ने भी गरबा स्थल पर पहुंचकर पुलिस गरबा का आनंद लिया। 
462677550 941887957982640 2537371598212645806 n
भव्य गरबे के द्वितीय दिवस का शुभारंभ डीजीपी श्री सक्सेना द्वारा अम्बे मां की आरती कर किया गया, इसमें पुलिस विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारीगण अपने परिवार के साथ उपस्थित रहे एवं भव्य गरबा महोत्सव का पुलिस परिवारजनों के साथ आनंद लिया। 
गरबा स्थल पर महिला सुरक्षा शाखा, यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता हेतु प्रदर्शनी लगाई गई थी तथा पुलिस परिवार के लोगों ने खानपान/व्यंजनों के 35 स्टॉल लगाये गये थे, जिनका DGP श्री सक्सेना तथा अन्य अधिकारीगण द्वारा भ्रमण कर सभी की सराहना की तथा यहां पर एक मेले के रूप मे सभी ने शामिल होकर हर्सोल्लास से इस कार्यक्रम का आनंद लिया। 
462614511 941888247982611 472175282433609564 n
समारोह उपरांत DGP श्री सक्सेना ने संबोधित करते हुए सभी प्रतिभागियों की अत्यंत सराहना की एवं कहा कि सभी प्रतिभागियों ने बहुत ही मेहनत कर गरबा महोत्सव को खास एवं सफल बनायाl सभी ने उत्साहपूर्वक एवं पूरे जोश से पुलिस गरबा को भव्य एवं सफल बनाया l इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैंl उम्मीद करूंगा कि आने वाले साल इससे भी बेहतर भव्य गरबा कार्यक्रम हो l सभी परिवारजनों को नवरात्रि एवं दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं। 
462507737 941888267982609 7023771395062207547 n
उपरांत उक्त आयोजन के लिए पुलिस परिवारजनों की महिलाओं एवं बालिकाओं ने पुलिस महानिदेशक को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त कियाl तदुपरांत श्री सक्सेना ने सभी प्रतिभागियों को उपहार भेंट किए। 
462588210 941888294649273 5859300544683436404 n 462502323 941888357982600 2768754368564974648 n
GTM Kit Event Inspector: