scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

BetulBhopalscn news india

प्रणय वराठे ने  लहराया परचम

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

जवाहरलाल नेहरू कॉलेज भोपाल में 8 और 9 अक्टूबर को संभाग स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया ।जिसमें 7 जिलों की टीम ने भाग लिया जिसके अंतर्गत बैतूल, नर्मदा पुरम ,भोपाल ,विदिशा सीहोर रायसेन, राजगढ़ जिले के प्रतिभागियों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसमें भोपाल विनर और नर्मदापुरम रनरअप रहा ।

जिसमें बैतूल जिले के खिलाड़ी प्रणय वराठे ने भोपाल जिले की तरफ से भाग लिया । प्रणय वराठे किसी परिचय के मोहताज नहीं है । इन्होंने मात्र 9 वर्ष की उम्र से ही बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था और उत्कृष्ट गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में बैतूल जिले से प्रतिभा खोज में सेलेक्ट हो चुके हैं।

अब तक अब तक इन्होंने करीब 10ऑल इंडिया खेले हैं। प्रणय के बैडमिंटन खेलने के पीछे इनके पिता श्री कैलाश वराठे जो की पेशे से स्पोर्ट्स कोच है और मां नीता वराठे का बड़ा योगदान रहा ।प्रणय ने जब पहली बार बैडमिंटन खेलना शुरू किया तब इन्हें टीम में इसलिए नही लिया गया की इनके स्कूल ने स्पोर्ट्स फीस जमा नही की थी ।

इनकी मम्मी को लगा की बच्चे का एक साल बर्बाद हो जाएगा ।इसलिए उन्होंने स्कूल के खिलाफ मोर्चा खोला और फिर तात्कालिक कलेक्टर के सहयोग ये आगे खेल पाए ।

उसके बाद प्रणय ने बेहतरीन प्रदर्शन से बैडमिंटन में अपनी धाक जमाई किंतु कोरोना जैसी बीमारी ने जहां लाखों लोगों को नुकसान पहुंचाया ।वही छोटी जगह के खिलाड़ियों को प्रेक्टिस की कमी के कारण अपने लक्ष्य को ब्रेक देना पड़ा ।फिलहाल प्रणय institute for excellence in higher education में पढ़ाई कर रहे है ।यही से थर्ड रैंक से 14,15 अक्टूबर को होनेवाले स्टेट टूर्नामेंट में भाग लेंगे । नवंबर में राजस्थान में होने वाले वेस्ट जोन बैडमिंटन टूर्नामेंट बरकतुल्ला यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करेंगे । प्रणय की इस उपलब्धि पर जिला बैडमिंटन एसोशिएशन के सचिव रमेश भोयर ,हरिओम रायपुरे ,के पी वर्मा , आदि ने बधाई प्रेषित की है

GTM Kit Event Inspector: