जिप सदस्य ने स्कूल का किया औचक निरीक्षण
नीता वराठे
बैतूल। जनपद सदस्य अकलेश वाघमारे ने गुरुवार को ढोंडवाड़ा स्थित हायर सेकंडरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिप सदस्य श्री वाघमरे ने विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था, उपलब्ध संसाधनों, बच्चों एवं शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी ली। स्कूल में प्राचार्य सहित पांच शिक्षक अनुपस्थित थे तथा स्कूल में विद्यार्थियों की उपस्थिति भी कम पाई गई, जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी और व्यवस्था बनाए जाने के निर्देश दिए। जनपद सदस्य श्री वाघमारे निरीक्षण के दौरान स्कूल की कक्षाओं में पहुंचे और बच्चों से मिलकर अध्यापन कार्य की सच्चाई को जाना। कक्षा दसवीं की तिमाही परीक्षा परिणाम संतोषजनक नहीं मिलने पर उन्होंने शिक्षकों से चर्चा की तथा विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान विद्यालय शिक्षकों एवं बच्चों ने पठन-पाठन में होने वाली परेशानियों से जिप सदस्य को अवगत कराया। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि मुलभूत समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे और स्वयं भी समाधान की दिशा में पहल करेंगे।