scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

कृषि ग्रामीण मजदूर महासंघ ने सौंपा क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन

Scn News India

 

भारती भुमरकर 

भारतीय मजदूर संघ से संबंध अखिल भारतीय कृषि एवं ग्रामीण मजदूर महासंघ जिला बैतूल के एक प्रतिनिधि मंडल के द्वारा घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगा उइके से मुलाकात कर क्षेत्र की विभिन्न समस्यायों जैसे बिजली, सड़क स्कूल , स्थाई पट्टा आदि मांगों पर चर्चा कर ज्ञापन सौंपा गया विधायक श्रीमती गंगा उइके के द्वारा कुछ प्रमुख समस्याओं के संबंध में तत्काल आधिकारियों से बात कर समाधान किया गया और शासन स्तर की प्रमुख मांगों के संबंध में संबंधित विभाग से बात कर शीघ्र समाधान का आश्वाशन दिया गया।

चर्चा में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को विधायक के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया किसान हमारे अन्न दाता हैं उनकी हर समस्याओं को समझ कर हल करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी इस अवसर पर मध्य प्रदेश नगरीय निकाय प्रभारी हरिओम कुशवाहा कृषि ग्रामीण मजदूर महासंघ से कार्यसमिति सदस्य आजादीलाल ,पदाधिकारी अनिल चंद्र साना ,उपाध्यक्ष अमल मंडल, लक्ष्मण हालदार ,रणजीत सिंह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे

GTM Kit Event Inspector: