scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

कुन्बी समाज संगठन के प्रदर्शन के बाद एसआईटी का गठन शाम तक दो गिरफ्तार -सूत्र

Scn News India

sp 3

नीता वराठे 

भाजपा नेता एवं बगडोना के  व्यवसाई रविंद्र देशमुख की आत्महत्या के मामले में आरोपियों की आठ दिनों उपरान्त भी गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज लोंहारी कुन्बी समाज संगठन द्वारा धरना प्रदर्शन के बाद तत्काल पुलिस अधीक्षक गठित एसआईटी ने मामले की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी में तेजी लाते हुए पहली बड़ी कारवाही की है। सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारिनुसार पुलिस ने देर शाम मामले मे आरोपी बनाये गए 10 लोगो में  दो को गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हे अन्यत्र थाने में रखा गया है। हालांकि पुलिस द्वारा अभी इसकी पुष्टि होना बाकी है। वही कयास लगाए जा गए है की अन्य आरोपी भी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे। 

बता दे की मृतक रविंद्र देशमुख के पास से मिले सुसाइट नोट में  इन सभी आरोपियों पर पैसों के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और समाज में छवि खराब करने की धमकी देकर दबाव बनाकर पैसा वसूलने का आरोप है। वही एफआईआर में 10 लोगो के नाम के अलावा  सूत्रों के अनुसार मृतक के सुसाइड नोट में स्पष्ट पत्रकार छविनाथ भारद्वाज, नरेंद्र सिंह, बलीराम मालवीय, शंभू सिंह, अभिषेक के भाई का भी जिक्र किया है फिर भी मामला दर्ज नहीं हुआ। 

संभवतः एसआईटी की जांच में इन नामो को भी जांच में शामिल किया जा सकता है।

GTM Kit Event Inspector: