scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

करुणा बुद्ध विहार में वर्षावास का किया समापन

Scn News India
नीता वराठे 
बैतूल। सुजाता महिला मंडल द्वारा करुणा बुद्ध विहार आमला में गुरुवार को 28 बुद्ध पूजा एवं वर्षावास का समापन किया गया। वर्षावास के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम नगर पालिका अध्यक्ष नितिन गडरे द्वारा भगवान गौतम बुद्ध की पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान उपासकों द्वारा फलों और सब्जियों की आकर्षक आकृति बनाई गई। भंते गिरिमानंद द्वारा बताया गया कि एक समय बाद हमारा शरीर भी नष्ट हो जाएगा और बस अच्छे कर्म और आचरण रह  जायेगें।
उन्होंने तथागत बुद्ध पर कहा कि विश्व शांति के लिए हमें उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। उपासक एवं उपासिकाओं को परित्राण जल वितरण के साथ ही परित्राण सुत्त बांधा गया। सुजाता महिला मंडल ने बताया कि आषाढ़ की पूर्णिमा से वर्षवास प्रारंभ हुआ था। भगवान गौतम बुद्ध की साथ-साथ सभी 28 बुद्ध की पूजा विधि विधान पूर्वक की गई। इस अवसर पर उपासिका कांता हूरमाड़े, वत्सला अतुलकर , निर्मला पंडोले शीला सूर्यवंशी, ऋतु डोंगरे सहित अन्य उपासक-उपासिकाएं उपस्थित रही।