scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

21 और 22 अक्टूबर को बिजली कटौती का शेड्यूल – यहाँ बंद रहेगी

Scn News India

नीता वराठे 

प्रबंधक ने बताया कि 21 अक्टूबर को प्रात: 10 से दोपहर 2 बजे तक 11 केव्ही गौठाना फीडर के शारदा नगर, गौठाना, रानीपुर रोड, फांसी खदान, पाड़ी हॉस्पिटल, बैतूल टाऊन कॉलोनी, भिलवा टेक, कृष्णपुरा टिकारी, मोती वार्ड, न्यू बारस्कर कॉलोनी, बसोड़ी मोहल्ला आदि क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। इसी प्रकार 22 अक्टूबर 2024 को प्रात: 10 से दोपहर 2 बजे तक 11 केव्ही टाऊन-2 के लिंक रोड, चंद्रशेखर वार्ड, कारगिल चौक, बारस्कर कॉलोनी, इंदिरा वार्ड, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, कोठी बाजार, कंपनी गार्डन, आजाद वार्ड, गल्र्स कॉलेज, वीवीएम कॉलेज, तल्लैया मोहल्ला, अंबेडकर चौक, उमप किराना, राठी अस्पताल, ड्रीम होम्स कॉलोनी, नेहरू पार्क, बस स्टैंड, एमजी काम्पलेक्स, लल्ली चौक, सीमेंट रोड आदि क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। प्रबंधक ने बताया कि किन्ही अपरिहार्य कारणों से समय में परिवर्तन किया जा सकता है।

GTM Kit Event Inspector: