scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सारनी शहर में निकला आरएसएस का पथ संचलन, लोगों ने और व्यापारियों ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का किया स्वागत

Scn News India

कुलदीप साहु
सारनी- बैतूल जिले के सारनी शहर में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की और से पथ संचलन निकाला गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में रविवार कि दोपहर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हवाई पट्टी बगडोना पर जुड़े और कार्यकर्ताओं ने कदम से कदम मिलाकर पथ संचलन निकाला इस दौरान रास्ते में जगह-जगह पथ संचलन का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।

आरएसएस के जिला प्रचारक अभिजीत मिश्रा ने अपने उद्बोधन में बताया कि आज पर्यावरण को काफी नुकसान हो रहा हमें पर्यावरण को बचाना चाहिए और साथ ही स्वदेशी चीजों को ही अपनाया जाना चाहिए स्वदेशी वस्तुओं का क्रय करने से भारत कि अर्थव्यवस्था मजबूत होंगी आरएसएस की ओर से पथ संचलन बगडोना हवाई पट्टी से सैकड़ों स्वयंसेवकों द्वारा निकाला गया। जिसे देखकर एकता और समरसता प्रतीत होती है सैकड़ों की संख्या में देश भक्ति गीत गाते हुए स्वयंसेवक सड़क पर पथ संचलन करने निकले घोष बिगुल और सामूहिक गीत की मिलीजुली आवाजों के बीच स्वयं सेवकों को देखकर गर्व महसूस हुआ शहर में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यापारियों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कि गई। पथ संचलन शहर के हवाई पट्टी बगडोना से शुरू होकर छतरपुर चौक बगडोना से होते हुए, कॉलेज गेट, साईं लीला कॉलोनी, रिलायंस पेट्रोल पंप, रेस्क्यू कॉलोनी होते हुए हवाई पट्टी पर पहुंचकर सम्पन्न हुआ। इस दौरान सैकड़ों कि संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

GTM Kit Event Inspector: