scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचे यही हमारे सरकार का लक्ष्य

Scn News India

नीता वराठे 

 श्री हंसराज धुर्वे बैतूल जिला आदिवासी वनवासियों का जिला है हमारी सरकार ने गरीबों के लिए अनेकों योजना तथा आदिवासी यो के जीवन के लिए अनेक लाभकारी योजनाएं बनाई यही है हम भाग्यशाली है कि मोदी सरकार में हमारे जिले के लोक प्रिय सांसद आदरणीय डी, डी , उईकेजी हमारे केंद्रीय मंत्री है योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री हंसराज
धुर्वे जी ने बैतूल विधानसभा से लेकर भैंसदेही विधानसभा में समस्त आदिवासी छात्राओं का निरीक्षण किया शिक्षकों से बैठक की छात्र-छात्राओं से संवाद किया। 

भोजन स्वच्छता का निरिक्षण किया तथा मप्र की सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी इस संबंध में उन्होंने वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर छात्रों के लिए खेल मैदान व पुलिया जैसी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जीन छात्रावासो में कमियां पाई गई उपस्थित अधीक्षकों को कड़ाई से शासन की योजनाओं का पालन करने के निर्देश दिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए बच्चों की सभी को चिंता करने की आवश्यकता है यह हमारा भविष्य है निरीक्षण के दौरान किसान मोर्चा के जिला महामंत्री श्री पर्वतराव धोटे श्री सुनील नहरिया जी व
समस्त शिक्षा स्टाफ अधीक्षक उपस्थित रहा। 

GTM Kit Event Inspector: