scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

मॉ भवानी आस्था धाम हिवरा में एक घर एक दिया अभियान से मनाई सामूहिक दीपावली

Scn News India

नीता वराठे 

आठनेर- आठनेर विकासखंड मुख्यालय से दस किलोमिटर दुरी पर स्थित ग्राम हिवरा मे आस्था का जन सैलाब मां के दरबार में उमड़ने लगा है प्रतिदिन भक्तो का बड़ी संख्या मे आगमन हो रहा है मां के चमत्कार और कृपा से ही लोग भक्ति के प्रति आसक्त हो रहे है बैतूल जिले में आस्था का केंद्र बना हुआ है मां का दरबार।आराध्या गरबा महोत्सव ग्रुप एंव मां भवानी सेवा समिति हिवरा के संयुक्त तत्वाधान में सामुहिक दिवाली मनाने के उद्देश्य से एक घर एक दिया अभियान के अंतर्गत मंदिर प्रांगण में महा आरती के दौरान दीपावली मनाई गई।

आराध्या गरबा महोत्सव समिति के लोकेश अड़लक ने बताया कि यह अभियान विगत 4 वर्षो से लगातार अलग लग जगह पर प्रत्येक घर से एक दिया मंदिर में बुलाकर सामूहिक दीपावली के उद्देश्य से चलाया जा रहा है ताकि मंदिरों में लोगो को आस्था और भी मजबूती से एकता का परिचय दे।
लगभग 2100 दियो से मातारानी का छायाचित्र और शिवलिंग पर दियो और रंगोली से आराध्य गरबा महोत्सव के संचालक रूपम माकोडे चित्रांश अडलक विनोद बारस्कर अलकेश साहू प्रियांशु साहू और समस्त टीम एवं ग्रामवासियो द्वारा मां की महाआरती की गई महाआरती के पश्चात गरबा महोत्सव समिति द्वारा गरबा की प्रस्तुति दी गई।
इस आयोजन मे मंदिर समिति अध्यक्ष तरूण साकरे द्वारा बहुत ही अच्छे तरीके से इस अभियान को सफल बनाया। समिति से श्री गोवर्धन राने, जगन लिखितकर गोविंदराव देशमुख,संजय गायकवाड़,उत्तम नौसरकार, दिलीप गायकवाड़, भावेश गायकवाड़ ,भूपेंद्र देशमुख,गोविंद देशमुख,दिनेश साकरे,आदि सभी समिति के सदस्यों और ग्राम वासियों ने सभी को प्रसादी और मां की चुनरी भेट कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।

GTM Kit Event Inspector: