scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

नपा अध्यक्ष पार्वती बारस्कर व उपाध्यक्ष महेश राठौर ने गंगूडोह स्थित स्टाप डेम बंद करने के लिये श्रमदान किया

Scn News India

नीता वराठे 

नगर पालिका परिषद, बैतूल अध्यक्ष श्रीमति पार्वती बारस्कर व उपाध्यक्ष श्री महेश राठौर द्वारा ग्रीष्म कालीन पेयजल की व्यवस्था को देखते हुये गंगूडोह स्थित स्टाप डेम बंद करने के लिये श्रमदान किया गया। इस दौरान सुभाष वार्ड पार्षद श्रीमति किरण खातरकर, पटेल वार्ड पार्षद श्रीमति रेणुका यादव के साथ ही कार्यालय से श्री ब्रजेश खानोरकर उपयत्री एवं जलप्रदाय कर्मचारी उपस्थित थे ।