scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

थाना कोहेफिजा पुलिस ने किया लूट का खुलासा-गर्लफ्रेड के शौक पूरे करने के लिया दिया था घटना को अंजाम

Scn News India
ब्यूरो रिपोर्ट 
थाना कोहेफिजा पुलिस ने किया लूट का खुलासा-
• लूट के आरोपी को मय मशरूका तथा वाहन के किया गिरफ्तार-
• गर्लफ्रेड के शौक पूरे करने के लिया दिया था घटना को अंजाम ।
फरियादिया तारा ठाकुर पति जगदीश निवासी नयापुरा लालघाटी कोहेफिजा भोपाल ने थाने आकर रिपोर्ट किया की शाम करीब 07.00 बजे गुफा मंदिर रोड लालघाटी पर एक अज्ञात स्कूटर सवार व्यक्ति द्वारा मेरे गले से सोने की चैन छिनकर भाग गया है जिसपर थाना कोहेफिजा मे अपराध क्रमाक 602/2024 धारा 304(2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया ।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एवं माल मुलजिम की पतारसी हेतु पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा विशेष दिशा निर्देश दिये गये थे l
उक्त तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-3 श्री रियाज इकबाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 03 श्रीमती शालिनी दीक्षित एवं ACP शाहँजानाबाद श्री निहित उपाध्याय के निर्देशन मे अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई जिसमे टीम के द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यो PSTN डाटा तथा मुखबिर सूचना के आधार पर सन्देही नीरज भवनानी को गर्लफ्रेण्ड के साथ खरीदारी करते वक्त बैरागढ बाजार से लिया अभिरक्षा जिसे बरिकी से पूछताछ पर आये तथ्यो के आधार पर गिरफ्तार किया गया तथा झपटमारी मे प्रयुक्त वाहन एवं छिने गई सोने की चैन जप्त की गई। आरोपी ने पूछताछ पर गर्लफ्रैण्ड को घुमने फिरने तथा उसके शौक पुरे करने के लिये घटना को अजाम देना बताया है आरोपी से शहर मे घटी अन्य घटनाओ के सबंध मे बारिकी से पूछताछ की जा रही है।अन्य घटनाओ के खुलासे की सम्भावना है।
गिरफ्तार आरोपी- नीरज भावनानी पिता हरीश भावनानी उम्र 30 साल निवासी गिदवनी पार्क बैरागढ भोपालl
जप्त मसरूका- एक सोने की चैन कीमती 55000/-रूपये एवं एक दोपहिया वाहन l
सराहनीय भूमिका –
थाना प्रभारी –निरीक्षक बिजेन्द्र मर्सकोले, उनि मनोज यादव,उनि बाना सिंह पवार, प्रआर 997 विनोद सिसोदिया, प्रआऱ 1336 मोहन(DCP Z-3 सायबर सेल), प्रआर 1539 सतीष यादव, प्रआर 258 लालचंद ,आरक्षक 3255 संतोष कुमार,आर 1602 रवि चौबे, आर 3839 विजय बहादुर, आर 4004 संजय मोर्य, आर 1789 अनिकेत, आर 1224 कमल किशोर, मआर 4580 सोनम , मआर 4581 गायत्री, मआऱ किरण, आर शैलेन्द्र चंदेल,आर गजराजl
GTM Kit Event Inspector: