scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

500 करोड़ की अधिक लागत से बैतूल नगर में होंगे विकास कार्य 

Scn News India
नीता वराठे 
विधायक श्री खंडेलवाल और कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने अधिकारियों के साथ की बैठक
बैतूल -बैतूल नगर में 500 करोड़ की अधिक लागत से विकास कार्य किए जाएंगे। जिसके संबंध में विधायक बैतूल श्री हेमंत खंडेलवाल और कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक कर और उन्हे आगामी मंगलवार तक कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
  बैठक में बताया गया कि नगर पालिका बैतूल द्वारा रेलवे को प्रतिदिन 40 लाख लीटर पानी उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके एवज में रेलवे द्वारा नगर पालिका को 5 करोड़ की राशि सालाना दी जाएगी। जिससे नगर पालिका बैतूल का बजट 5 करोड़ से बढ़कर लगभग 10 करोड़ हो जायेगा। जिससे बैतूल नगर के विकास कार्यों को गति मिलेगी। रेलवे को पानी उपलब्ध कराने के लिए नगरपालिका और जल संसाधन विभाग द्वारा माचना नदी पर तीन स्टॉप डैम बनाए जाएंगे। जहां नागरिकों को आवागमन सुविधा के लिए पुल निर्माण भी किया जाएगा।
     बैठक में जेल विभाग बैतूल के प्रोजेक्ट्स पर भी विस्तार चर्चा की गई। जिसमें बताया गया कि कोठी बाजार जेल को स्मारक के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसका प्रस्ताव भी शासन स्तर पर प्रेषित किया गया है। बैठक में बैतूल नगर के प्रमुख मूल्यवान शासकीय भूमियों के उपयोग के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सतीश मत्सनिया सहित नगर पालिका, जल संसाधन विभाग, लोक निर्माण विभाग इत्यादि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें। इसके अतिरिक्त हाउिसंग बोर्ड के रिडेंसीफिकेशन अंतर्गत भूमि विक्रय के बडे प्रोजेक्ट को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। इससे प्राप्त होने वाली राशि से विकास कार्यों के संबंध में विभागों को निर्देशित किया गया।
GTM Kit Event Inspector: