scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

ठेका श्रमिकों के शोषण में आरोपित लोकनाथ कंपनी ने बदला अपना नाम-ठेका श्रमिक जनसुनवाई में करेंगे शिकायत

Scn News India

भारती भूमरकर 

  • ठेका श्रमिकों के शोषण में आरोपित लोकनाथ कंपनी ने बदला अपना नाम
  • जनसुनवाई में पहुंचकर ठेका श्रमिक करेंगे जिला कलेक्टर से संवाद

सारणी प्लांट में मजदूरों के शोषण का मामला जहां एक और लगातार जोर पकड़ता जा रहा है वही दूसरी ओर मजदूरों के शोषण के मामले में घिरी लोकनाथ कंपनी ने अपना नाम बदल लिया है और एल सी पी एल एनर्जी सॉल्यूशन लिमिटेड के नाम से कंपनी में कार्य करने वाले ठेका श्रमिकों की पेमेंट स्लिप आ रही है और कंपनी द्वारा कार्यरत ठेका श्रमिकों के गेट पास पर ऑपरेटर शब्द पर व्हाइटनर लगाकर उस स्थान पर रुट मेंन लिखा जा रहा है जबकि कलेक्टर मुख्यालय श्रम विभाग द्वारा द्वारा नोटिस देकर 7 दिनों में इस कंपनी से पालन प्रतिवेदन मांगा गया था परंतु कंपनी द्वारा ऐसा ना करके कंपनी का नाम ही बदल लिया और ऑपरेटर के पद भी बदल दिए गए जबकि ऑपरेटर से काम ऑपरेशन ऑपरेटर का ही कराया जा रहा है
उक्त कार्य में कार्यरत ठेका श्रमिक ऑपरेटर विनोद कुमार एवं विनोद बेले ने बताया कि दूसरे राज्यों के ठेका श्रमिक जो यहां काम कर रहे हैं उनका वेतनमान स्थानीय ठेका श्रमिकों से दुगना है उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा मनमानी करते हुए ठेका श्रमिकों को उनकी कैटिगरी के अनुरूप वेतनमान नहीं दिया जा रहा है
भारतीय मजदूर ठेका श्रमिक संघ द्वारा इस विषय पर लगातार आवेदन निवेदन एवं प्रदर्शन किए जा रहे हैं इसके परिणाम स्वरूप संयुक्त बैठकों का भी दौर चला परंतु जब जिला श्रम विभाग द्वारा नोटिस देकर कंपनियों से जवाब मांगा गया तो कंपनी द्वारा न तो किसी प्रकार का कोई जवाब दिया गया और ना ही श्रमिक हित में श्रमिकों संगठनों या श्रमिकों से किसी प्रकार का कोई संवाद भी कंपनी द्वारा नहीं किया गया

GTM Kit Event Inspector: