scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

ऑनलाइन बिल सुधार प्रक्रिया लागू,नहीं जाना पड़ेगा बिजली आफिस -ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

क्या आपको बिजली बिल के संबंध में कोई शिकायत है ? अगर हॉं, तो अब न तो बिजली कार्यालय जाना पडेगा और न ही शिकायत हल होने में लगने वाले समय से परेशान होने की जरूरत है। अब मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं की बिल संबंधी सभी शिकायतों को हल करने के लिए ऑनलाइन बिल सुधार प्रक्रिया लागू कर दी गयी है। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया की अब उपभोक्ताओं की बिल संबंधी शिकायत के संबंध में http://portal.mpcz.in पर ऑनलाइन आवेदन करने पर उसका हल किया जाएगा। इस संबंध में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के आईटी अनुभाग द्वारा कार्रवाई तेज कर दी गयी है।

गौरतलब है कि कंपनी द्वारा निर्धारित ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत अब उपभोक्ताओं की आकलित खपत, अधिक राशि के बिल, गलत बिल जारी होने संबंधी इत्यादि शिकायतों को निर्धारित समयावधि में हल किया जाएगा। इससे उपभोक्ताओं का समय भी बचेगा और कंपनी की पारदर्शी सेवा का लाभ भी मिल सकेगा।

GTM Kit Event Inspector: