सत्येंद्र साहू के द्वारा लिखित किताब ने करो 5 का विमोचन शहीद भवन मेँ लेखक अनीता सिँह चौहान ने किया.
ब्यूरो रिपोर्ट
भोपाल :शहीद भवन मेँ निरंतर नाट्य संस्था के द्वारा दो कहानी के नाट्य मंचन के कार्यक्रम मेँ लेखक सत्येंद्र साहू की किताब ने करो 5 का विमोचन अभिनेता नितिन तेजराज के निर्देशन मेँ लेखक अनीता सिँह चौहान द्वारा शहीद भवन एम एल ए रेस्ट हॉउस भोपाल मेँ किया गया. लेखक सत्येंद्र साहू ने बताया कि आज के दौर मेँ नकरात्मकता को ने करो के माध्यम से किताब मेँ दर्शाया गया है सकरात्मक की ओर चलने के प्रयास करने की कोशिश की गईं है. और ने करो 6 संस्करण जल्द ही प्रकाशित होगा. जो सम्पूर्ण रंगीन होगा.ने करो किताब एमजोन, फिलीपकार्ट,गूगल प्ले ऑन लाइन बुक कर घर बैठे भी मंगा सकते है,कार्यक्रम मेँ पंडित आशीष दुवे,प्रशिक तण्डेय,नाट्य रंगकर्मी जिया श्रीवास्तव, शास्वत , लखन वर्मा,आयुष कुमार , यथार्थ शर्मा, पूजा शर्मा,अर्पित जैन सहित सभी ने बधाइयां दी।