scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

ब्रह्माकुमारिज ब्लेसिंग हाउस का विशेष आयोजन 08 एवं 09 फरवरी को- राजयोग विशेषज्ञ राजयोगी बी. के. राजू भाई का भोपाल आगमन

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

भोपालवासियों को राजयोग की गहन अनुभूति कराने दो दिवसीय विशेष आयोजन

राजयोग विशेषज्ञ  राजयोगी बी. के. राजू भाई का भोपाल आगमन

‘स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन’ विषय पर केंदित होगा योग तपस्या कार्यक्रम  

‘योग तपस्या के विभिन्न पहलुओं पर होंगे प्रवचन  

ब्रह्माकुमारिज ब्लेसिंग हाउस का विशेष आयोजन 08 एवं 09 फरवरी को

 

भोपाल – भोपालवासियों को राजयोग की गहन अनुभूति कराने एवं राजयोग के अद्भुत लाभ से अवगत कराने ख्याति प्राप्त राजयोग विशेषज्ञ  राजयोगी बी. के. राजू भाई का दो  दिवसीय प्रवास पर भोपाल आगमन हुआ  |  

अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान राजयोगी बी. के. राजू भाई जी  8 एवं 9 फरवरी 2025 को  नर्मदापुरम रोड स्थित ब्रह्माकुमारीज ब्लेसिंग हाउस में प्रतिदिन प्रातः 07:30 से 2 बजे तक एवं शाम 5:00 से 07:00 बजे तक आयोजित ‘स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन’’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में योग तपस्या के विभिन्न पहलुओं पर प्रवचन देंगे  |

ब्रह्माकुमारीज ब्लेसिंग हाउस की निदेशिका बी के डॉ रीना दीदी नें बताया कि राजयोगी बी. के. राजू भाई जी  एक वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षिक हैं, आप प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व-विद्यालय से बचपन से ही जुड़े  हैं। सन 1960 में ब्रह्माकुमारीज की प्रथम मुख्य प्रशासिका मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती के सानिध्य में आपके घर में राजयोग गीता पाठशाला का आरंभ हुआ था | उस आध्यात्मिक वातावरण में आपका बचपन बीता एवं इसी समय आपको योगी जीवन जीने का संकल्प आया | सन 1971 में वे पहली बार ब्रह्माकुमारीज के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू  गए | वहाँ के दिव्य एवं शक्तिशाली वातावरण को देखकर उन्होंने अपनी संपूर्ण जीवन समर्पित कर सेवाये देने का संकल्प लिया | ब्रह्माकुमार राजू भाई जी विगत 52 वर्षों से माउण्ट आबू में समर्पित होकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बी. के. राजू भाई जी को राजयोग के विभिन्न पहलुओं का विशेष अनुभव प्राप्त है

ग्राम विकास के लिए अद्वितीय कार्य : – बी. के. राजू भाई जी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के ग्रामीण सेवा प्रभाग के उपाध्यक्ष हैं |आपके निर्देशन में शाश्वत यौगिक खेती प्रोजेक्ट देश-विदेश में बहुत फास्ट गति से फैल  रहा है | इसके साथ साथ आपके दिशा निर्देश में ग्रामवासियों की विशेष सेवा के लिए अनेक अभियान समय समय पर निकलते रहते हैं | जैसे कि स्वच्छता अभियान, किसान सशक्तिकरण अभियान, व्यशान मुक्ति अभियान आदि | गाँव दत्तक योजना के भी आप प्रेरणा स्रोत हैं |

विश्व के अनेक देशों में की आध्यात्मिक सेवाएं : – बी. के. राजू भाई जी ने विश्व के अनेक देशों में भ्रमण करते हुए यू एस ए, यू के, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, नेपाल, फ़िजी, मारीसियस, यू ए ई (दुबई, दोहा, मस्कट) अफ्रीका तथा रूस आदि देशों में अनेक विश्व स्तरीय कार्यक्रमों में आपने भाग लिया है | टेलिविज़न, रेडियो आदि में इंटरव्यू देकर  विभिन्न देशों की आध्यात्मिक सेवाओं को गति प्रदान की हैं |

  

कार्यक्रम की आयोजक  ब्रह्माकुमारीज ब्लेसिंग हाउस सेवाकेन्द्र की निदेशिका बी के डॉ रीना दीदी ने का लाभ लेने भोपालवासियों से अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार कार्यक्रम का लाभ लेने का अनुरोध किया है |

GTM Kit Event Inspector: