scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

यूथ फॉर सेवा के द्वारा सेवा भारती महावीर मंडल को प्रसंसी~ सम्मान पत्र मिला।

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

भोपाल: यूथ फॉर सेवा द्वारा सेवा भारती महावीर मंडल भोपाल का सम्मान प्रसंसी पत्र यूथ फॉर सेवा के कॉर्निटर अतर साहू ने महावीर मंडल के सचिव सत्येंद्र साहू को भेंट किया।नवोदित 2024 में बच्चों ने भी बिखेरे नवरंग अपनी प्रतिभाओं का किया प्रदर्शन यूथ फॉर सेवा भोपाल ने अपने वार्षिक प्रमुख कार्यक्रम नवोदित में लगभग 550 बच्चों के साथ नवोदित एलएनसीआईटी कॉलेज रायसेन रोड में सफल आयोजन हुआ था।
जिसमें ग्रुप डांस,सोलो डांस, ड्रामा, संस्कृत श्लोक, साइंस मॉडल, रंगोली, ड्राइंग एवं योग जैसी प्रतियोगिताओं का
जिसमें सेवा भारती महावीर मंडल के संस्कार केंद्र से 75 संख्या उपस्थिति रही थी!!
इस भव्य कार्यक्रम में सेवा भारती महावीर मंडल से ग्रुप डांस में फर्स्ट,सोलो डांस में फर्स्ट,ड्रामा में फर्स्ट और भी सेकंड और थर्ड प्राइज जीत के आए थे। यूथ फॉर सेवा के इस भव्य कार्यक्रम में सेवा भारती महावीर मंडल से सहभागिता किया गया था ।जिसमें यूथ फॉर सेवा द्वारा प्रमाण पत्र देखकर सम्मान किया गया।

GTM Kit Event Inspector: