scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

शहीद दिवस पर भाजपा ने शहीदो को किया नमन

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

बैतूल। भारतीय जनता पार्टी जिला मुख्यालय विजय भवन पर शहीद दिवस के अवसर पर शहीदे आजम भगतसिंह ,राजगुरू एवं सुखदेव के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर शहीदो को पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने कहा कि क्रांतिकारियो का जीवन राष्ट्र प्रेम का अनुपम उदाहरण है। युवाओ को शहीदो से उनका समर्पण और संकल्प से प्रेरणा लेते हुए अपने राष्ट्र के प्रति जवाबदेही को समझने की जरूरत है। इस अवसर पर विधानसभा संयोजक मधु पाटनकर, पूर्व जिला महामंत्री अशोक नागले, मोर्चा के जिलाध्यक्ष ममता मालवी,भास्कर मगरदे, सीताराम चढोकार, संजू सोलंकी ,किशोर मोहबे सहित मोर्चाे के जिला पदाधिकारी ,मंडल अध्यक्ष सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। फोटो – 3

GTM Kit Event Inspector: