scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

भाजपा ने मनाई छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

बैतूल। भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार जी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों के साथ पहुंचकर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई। इस अवसर पर श्री पवार ने कहा कि हिंदवी स्वराज की परिकल्पना करने वाले महान राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा शिवाजी महाराज के व्यक्तित्व में हमें मिलती है अपने राज्य के लिए संघर्ष कर सफलता के लिए हमें हमेशा तैयार रहते हुए मातृभूमि की सेवा में जुटे रहने की प्रेरणा भी हमें शिवाजी महाराज से मिलती है। इस दौरान बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा शिवाजी महाराज के जीवन से हमें राष्ट्र के लिए कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।

ऐसे राष्ट्र पुरुषों के कारण भारत की संस्कृति और धरोहर सुरक्षित रहे माल्यार्पण के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष वसंत बाबा माकोडे, जिलाउपाध्यक्ष आनंद प्राजपति, रश्मि साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, नपाध्यक्ष पार्वती बारस्कर, उपाध्यक्ष महेश राठौर, जिला मंत्री अतीत पंवार, जिला सह कोषाध्यक्ष दीपक सलूजा, नरेश फाटे, तपन मालवीय, पूरन साहू, ममता मालवी, सुनिता देशमुख, वर्षा खाडे, नीलम वागद्रे, आभा श्रीवास्तव, सतीश महाते, गीतेश बारस्कर, प्रवीण वराठे, जयकिशोर साहू, आशीष ऐनिया, राहूल मिश्रा, पर्वत धोटे, अनिल पंवार, मनीष पांडे, यशवंत पंवार ,आशीष पंवार, पिंटू महाले, पिंटू परिहार, दिपक श्रीवास्तव, कुणाल शर्मा सहित बडी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

GTM Kit Event Inspector: