scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्राणेश कुमार प्राण को अधिवक्ता संघ भैंसदेही ने दी भावभीनि बिदाई

Scn News India

धनराज साहू ब्यूरों रिपोर्ट

  • प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्राणेश कुमार प्राण को अधिवक्ता संघ भैंसदेही ने दी भावभीनि बिदाई।
  • नव पदस्थ डीजे श्री दिनेशचन्द्र का किया भव्य स्वागत।

भैंसदेही:- जिला न्यायालय बैतूल के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्राणेश कुमार प्राण का अन्यत्र स्थानांतरण हो जाने के कारण अधिवक्ता संघ भैंसदेही द्वारा चंदन की बगिया में गरिमामयी कार्यक्रम आयोजित कर प्राण साहब को भावभीनि बिदाई दी गई। कार्यक्रम में नव पदस्थ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री दिनेश चन्द्र जी का भी अधिवक्ता संघ भैंसदेही द्वारा जोरदार स्वागत कर उनका वेलकम किया गया।

इस दौरान मंच पर भैंसदेही न्यायालय के एडीजे श्री राकेश पाटीदार,जिले से पधारे अन्य न्यायाधीश गण, भैंसदेही की न्यायाधीश श्रीमती ऊषा उईके मैडम,जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय मिश्रा, भैंसदेही अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मारोतीराव बारस्कर,वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार मालवीय, अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष द्वय संजय तिवारी एवं जी.एल. चंदेल विशेष रूप से मंचासीन थे। अधिवक्ता संघ भैंसदेही द्वारा विद्वान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्राणेश कुमार प्राण के बेहतर कार्यकाल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए भैंसदेही न्यायालय को मिले उनके अपार सहयोग एवं अधिवक्ताओं को मिले उनके बेहतर मार्गदर्शन के लिए उनके प्रति आभार जताते हुए स्मृति चिन्ह के साथ शॉल श्रीफल व फूल मालाओं से भव्य स्वागत करते हुए प्राण साहब को भावभीनि बिदाई दी।

अधिवक्ता संघ भैंसदेही के अध्यक्ष मारोतीराव बारस्कर एवं सचिव संतोष राठौर की अगुवाई में अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष राजेश गावंडे, सह सचिव असफाक काबरा,कोषाध्यक्ष अनिल मालवीय, पुस्तकालय प्रभारी फणीन्द्र बालापुरे एवं जिला बार प्रतिनिधि विनोद छितकारे ने बड़ी माला के साथ स्थानांतरित डीजे प्राण साहब एवं नव पदस्थ डीजे श्री दिनेश चन्द्र साहब का आत्मीयता के साथ स्वागत किया। तत् पश्चात अधिवक्ता संघ भैंसदेही के सभी अधिवक्ताओं ने भी फूल मालाओं से दोनो विद्वान न्यायाधीश गणों का स्वागत-सत्कार कर सम्मान किया । अधिकता गणो ने प्राण साहब के कार्यकाल के महत्वपूर्ण पलों को याद कर नम आंखो से उन्हे भावभीनि बिदाई देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य, सुखद एवं उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीजे प्राणेश कुमार प्राण ने बैतूल जिले में बिताएं अपने कार्यकाल के संस्मरणों की याद ताजा करते हुए कहा कि बैतूल जिला वास्तव में बहुत नेक जिला है और यहां के लोग भी अच्छे है। उन्होंने जिला अधिवक्ता संघ बैतूल एवं अधिवक्ता संघ भैंसदेही की प्रशंसा करते हुए सीनियर व जूनियर अधिवक्ताओं के हित में कई मार्गदर्शी सुझाव प्रदान किए। उन्होंने कहा कि स्थानांतरण एक स्वाभाविक प्रक्रिया है किन्तु आप और हमारे बीच के दिल के रिश्ते कभी खत्म नही होंगे।

कार्यक्रम में मंच का बेहतर संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता संजय तिवारी ने किया। अध्यक्ष मारोतीराव बारस्कर व सचिव संतोष राठौर ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ के सभी पदाधिकारीयों सहित वरिष्ठ अधिवक्ता तुलसीराम पेठे, व्ही.डी.कोसे, दिनेश कुमार कनाठे, दुर्गेश नखाते, के.एस. गज्जलवार,आसिफ काबरा,हितेष मालवीय, धनराज साहू, देव चंदेल, राजेश सराटकर, दिपक फोफसे, संजय पांडे, उदय मोहरे, आशीष घोड़की, सुश्री योगिता सोनी सहित अन्य अधिवक्ता गण एवं न्यायिक कर्मचारी उपस्थित थे।

GTM Kit Event Inspector: