scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

गुलाबगिरी महाराज की पुण्यतिथि मनाई समाधि स्थल पर किया गया अभिषेक

Scn News India

gulab baba

दीनू पवार की रिपोर्ट

सांईखेड़ा :- होली के पावन पर्व पर भगवान पंढरीनाथ मठ मंदिर के पुजारी देवगिरी महाराज ने मठ मंदिर के मठाधीश श्री श्री 1008 महा मंडलेश्वर स्वामी सुरेन्द्र गिरी महाराज के सानिध्य में पूजनीय श्री 108 गुलाब गिरी महाराज की पुण्य तिथि उनके समाधि स्थल पर अभिषेक एवं मंत्र पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई इस मौके पर मठ मंदिर परिसर में प्रसादी वितरण कि गई होली पर परंपरा अनुसार इस वर्ष भी छंद भजन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सांईखेड़ा टेमझिरा पोहर मोहरखेड़ा कि छंद मंडलियों द्वारा छंद कि प्रस्तुति दी जाएगी सभी छंद मंडलियों को मठ मंदिर के पुजारी देवगिरी महाराज द्वारा सम्मान स्वरूप श्रीफल भेंट किया जायेगा।