scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

मेंटेनेंस कार्य के चलते इन क्षेत्रो में विद्युत सप्लाई प्रभावित रहेगी

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्

बिजली कंपनी बैतूल दक्षिण द्वारा 2 मार्च को 220 केव्ही अतिउच्च दाब उपकेंद्र खड़ला के मेंटेनेंस कार्य के चलते 33 केव्ही फीडर जावराजूनावानीमांडवीबिसनूरअमदर तथा पीजीसीआईएल फीडर में विद्युत सप्लाई प्रभावित रहेगी। मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल दक्षिण के उप महाप्रबंधक ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य के चलते 2 मार्च को सुबह 6 से 9 बजे तक 33 केव्ही जावरा फीडर के खानापुरचिल्कयालोहरियागणेशघाटजोडक्याबयावाड़ीभोगीतेड़ाहतोतियासाईखंडारारोंढाजावराथावड़ीनागझिरीअर्जुनवाड़ी सहित अन्य ग्रामों में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। सुबह 6 से 9 बजे तक जूनावानी 33 केव्ही फीडर के बघोलीसोनारखापासरंडईगोंडी गौलाछातारेडवाजूनावानीथावड़ीबारव्हीगुडीसेलगांवघोगरीहथिडिंगरडोडरामोहरचारवन एवं अन्य ग्रामों में विद्युत सप्लाई प्रभावित रहेगी। इसी प्रकार सुबह 6 से 9 बजे तक मांडवी 33 केव्ही  फीडर के बिजासनीमूसाखेडीटिपनापुरधनोराधनोरीबोरपानीपांढुनादेहगुडजूनावानीनयेगांव राजोलानिरगुडसीवनपाटकोलगांवबडोरीनायकचारसीदीवानचारसीगोहदाराजोलाबाबरयापातरा एवं अन्य ग्राम में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। सुबह 6 से 9 बजे तक बिसनूर 33 केव्ही फीडर के ऐनखेडाटेमनीपुसलीबरखेडजामठीधामोरीमंजरी घोघरागुनखेडसांवगीखतगढगुर्जरमाल एवं अन्य ग्राम  ग्राम में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। सुबह 6 से दोपहर 12 तक अमदर 33 केव्ही फीडर के सेहरासूरगांवअमदरभरकावाड़ीमुढाटेड़ाभवानीटेड़ाअमदरगोराखारपीपलाबोथीमांडवागाडवाहतनाझिरीबोरीकाससालार्जुनकोलगांवभरकावाडीसूरगांवखडलानयेगॉवकरजगॉव एवं अन्य ग्रामों में विद्युत सप्लाई प्रभावित रहेगी तथा सुबह 6 से दोपहर 12 तक 33 केव्ही पीजीआईसीएल के सेहरासूरगांवअमदरनयेगांवहतनाझिरीगोराखारपीपलामांडवाखडला सहित अन्य ग्रामों में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।

GTM Kit Event Inspector: