scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

विद्युत कटौती शेड्यूल

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा 9 मार्च दिन रविवार को 132/33 के.व्ही. बिसनूर में मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। उप महाप्रबंधक (संचा/संघा) मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड मुलताई ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य के चलते रविवार को सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक उपकेन्द्र से निर्गमित 33 के.व्ही. फीडर पौनीगेंहुबारसाग्राम बिसनूरमासोदसिरडीकाजलीसालबर्डीपारसडोहके आस-पास के समस्त ग्रामों में विद्युत प्रदाय बाधित रहेगी।

GTM Kit Event Inspector: