विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने किया प्रदर्शन,जिहादियों का किया पुतला दहन
ब्यूरो रिपोर्ट
- गुना की कर्नलगंज, जीनघर, हड्डी मील, केंट की मस्जिद जिहा दियों का बन रही अड्डा: श्री गावंडे
- गुना में हनुमान जयंती जुलूस पर हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने किया प्रदर्शन
- विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने जिहादियों का किया पुतला दहन
- जिहादियों के अवैध मकान और व्यवसाय पर बुल्डोजर चलाने की मांग, सौंपा ज्ञापन
बैतूल। गुना के कर्नल गंज में स्थित मदीना मस्जिद से 12 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव की यात्रा पर हुए योजनापूर्वक हमले की घटना के विरोध में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने कलेक्ट्रेट के सामने जिहादियों का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम पर अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर हमला करने वाले जिहादियों एवं साजिशकर्ताओं पर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई कर उनके अवैध मकान और व्यवसाय पर बुल्डोजर चलाने की मांग की।

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रांत गौ रक्षा प्रमुख कृष्णकांत गावंडे ने बताया कि 12 अप्रैल 2025 को गुना के कर्नल गंज में स्थित मदीना मस्जिद से श्री हनुमान जन्मोत्सव पर जिहादियों की भीड़ ने योजनापूर्वक हमला किया। इस घटना से सभ्य समाज आक्रोशित है। यह घटना भविष्य के खतरे की आहट है, जिसे सामान्य कार्यवाही कर भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि हमले के दौरान आमजन द्वारा मोबाइल से बनाए गए वीडियो के अवलोकन से स्पष्ट होता है कि मस्जिद में पहले से ही लोग जमा थे। उन्होंने जुलूस आता देखकर नारेबाजी शुरू की और आक्रामक होकर जुलूस में श्री हनुमान जी का वेश धारण कर चल रहे युवक से मारपीट की और जुलूस पर हमला कर मस्जिद और आसपास के घरों से पथराव कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई और कई हिन्दू युवा घायल हुए। उन्होंने कहा कि गुना की कर्नलगंज, जीनघर, हड्डी मील, केंट की मस्जिद जिहादीओ का अड्डा बन रही है

—लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध हो कड़ी कार्रवाई–
श्री गावंडे ने कहा कि इस घटना में प्रत्यक्ष रूप से शामिल आरोपियों के साथ-साथ साजिशकर्ताओं को भी हिरासत में लेकर कठोर कार्यवाही की जाए व जिनजिहादियों के मकानों पत्थर व ईटें रखी हुई थी पुलिस के द्वारा जांच कराकर इनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए। जिहादियों के अवैध मकान और व्यवसाय पर न्याय पूर्ण बुल्डोजर की कार्यवाही की मांग गई है। इसके अलावा गुना के इस हमले के आरोपियों के पीएफआई कनेक्शन, सिमी के सम्बन्धो की विस्तृत जांच हो। इस मामले में लापरवाही बरतनें वाले पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के विरुद्ध भी उचित कार्यवाही की जाए। हिन्दू समाज पर जो वर्ग विशेष को खुश करने के लिए षड़यंत्र पूर्वक झूठी एफआईआर की गई है न्याय संगत जांच की जाए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रामकुमार वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष प्रकाश गारवे, विभाग सह मंत्री राजेश प्रजापति, विभाग संयोजक चंचल राजपूत, जिला मंत्री श्याम राठौर, जिला संयोजक दुर्गेश भारती, विकास अहाके, दुर्गेश ठाकुर, गौरव राने, प्रकाश नागोरी, शुभम यादव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।