scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

डॉ.हिमांशी (उज्जवला ) एवं डॉ. ललित परिणय सूत्र में बंधे

Scn News India

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

  • डॉ.हिमांशी (उज्जवला ) एवं डॉ. ललित परिणय सूत्र में बंधे।
  • सैकड़ो शुभचिंतको ने नवदम्पत्ति को दी बधाई

भैंसदेही:- आठनेर के पूर्व बीआरसी श्री सुखदेव सूर्यवंशी एवं श्रीमती लीलावती सूर्यवंशी की लाड़ली सुपुत्री तथा इंजि. आशीष सूर्यवंशी व इंजि. हर्षित सूर्यवंशी की लाड़ली बहन कोथलकुंड में पदस्थ डॉ. हिमांशी (उज्जवला) का शुभ विवाह कोपरा निवासी श्री फत्तूराम सोलंकी के सुपुत्र डॉक्टर ललित के साथ सम्पन्न हुआ। प्रसिद्ध संगम मैरिज लॉन में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में डॉ. हिमांशी ने डॉ. ललित के साथ सात फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंधे। वैवाहिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगरवासियों, स्वजातिय बंधुओं, राजनेताओं, जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, डॉक्टरों, व्यापारियों, पत्रकारों एवं शुभचिंतकों ने उपस्थित होकर डॉक्टर नव दम्पत्ति को आशीर्वाद प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना के साथ बधाई दी।