scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

अंधी हो या तूफान नहीं करेंगे विश्राम – शिवप्रसाद राठौर

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

  • अंधी हो या तूफान नहीं करेंगे विश्राम – शिवप्रसाद राठौर
  • मुन्नी भैया के जन्म जयंती अवसर पर विजय भवन में प्याउ का शुभारंभ

बैतूल। जिला भाजपा के विकास पुरूष , पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष, अजेय सांसद विजय कुमार खंडेलवाल (मुन्नी भैया) की जन्म जयंती के अवसर पर जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन में विजय सेवा न्यास द्वारा वाटर कूलर भेंट किया गया इस अवसर पर पूर्व विधायक शिवप्रसाद राठौर ने कहा कि पूर्व सांसद विजय कुमार खंडेलवाल (मुन्नी भैया) के अच्छे कार्यों के कारण प्रदेश और देश में जिले की भाजपा को पहचान मिली है। श्री खंडेलवाल का संघर्ष पथ पर एक ही मंत्र रहा की आंधी हो या तूफान हम नहीं करेंगे विश्राम इस मंत्र को जपते हुए हम आज भी लोकसभा चुनाव में सफलता के परचम लहरा रहे हैं।

हर कार्यकर्ता मुन्नी भैया के बताएं मार्ग पर चल रहा है और हमारा भाजपा परिवार आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पवार ने कहा कि पूर्व सांसद विजय कुमार खंडेलवाल जी ने क्षेत्रवासियों को सांसद क्या होता है समझाया कृषि शिक्षा और पानी के क्षेत्र में शहर से लेकर मंजरे टोले तक उनका काम बोलता रहा। विजय सेवा न्यास शिक्षा रोजगार और कमजोर वर्ग के उत्थान में लगा हुआ है। इसी कडी में आज विजय भवन में प्याऊ का शुभारंभ हुआ इसके लिए खंडेलवाल परिवार का आभारी है यहां राहगीरों की शीतल जल से प्यास बुझेगी और मुन्नी भैया सुक्ष्म स्वरूप में हमेशा हमें मार्गदर्शित करते रहेंगे। इस अवसर पर पूर्व सांसद विजय कुमार खंडेलवाल के मित्र परिजन और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। फोटो – 1, 2