सचिन भुस्कुटे बने पापा, रिश्तेदारों,शुभचिंतकों एवं गणमान्य नागरिकों ने दी बधाई
धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट
भैंसदेही:- अपर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर भैंसदेही में बार टायपिस्ट सचिन भुस्कुटे को प्रथम पुत्ररत्न प्राप्त होने पर भैंसदेही के अधिवक्ताओं ने सचिन भुस्कुटे को बधाई दी है। सचिन की धर्मपत्नी सोनम भुस्कुटे ने जिला चिकित्सालय बैतूल में एक सुंदर,सुशील एवं स्वस्थ शिशु को जन्म दिया है।
पुत्र रत्न प्राप्ति पर परिवार में खुशी का माहौल है। पुत्र रत्न प्राप्ति पर सचिन भुस्कुटे ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा है कि वे भविष्य में अपने पुत्र को भारत वासियों के रक्षार्थ उच्च शिक्षा एवं सेवाएं दिलवाएंगे।
परिवार के सदस्य रामराव भुस्कुटे, श्रीराम भुस्कुटे, सत्येन्द्र भुस्कुटे, योगेश भुस्कुटे,अरुण मंडरे सहित अन्य रिश्तेदारों, जनप्रतिनिधियों, अधिवक्ताओं, अधिकारी/ कर्मचारियों, पत्रकारों, व्यापारियों,गण मान्य नागरिकों, शुभचिंतको एवं ईष्टमित्रों ने सचिन भुस्कुटे को पापा बनने पर बधाई देते हुए नवजात शिशु के स्वस्थ एवं उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।