रवि साहू के पापा बनने पर रिश्तेदारों,शुभचितंको एवं गणमान्य नागरिकों ने दी बधाई
धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट
भैंसदेही:- चिल्कापुर (गुदगांव ) के कृषक एवं व्यापारी रमेश साहू के सुपुत्र एवं भाजपा नेता एवं पत्रकार धनराज साहू अधिवक्ता के भतीजे रवि कुमार साहू को प्रथम कन्यारत्न प्राप्त होने तथा पापा बनने पर परिवार में खुशी का माहौल है। रवि कुमार साहू की धर्म पत्नी श्रीमती आयुषि साहू ने इंदौर के एक नीजि अस्पताल में सुंदर- सुशील व स्वस्थ कन्या को जन्म दिया है ।
कन्या रत्न प्राप्ति पर पारिवारिक सदस्य रमेश साहू ,श्रीमती ललिता साहू, श्रीमती शशिकांता साहू, ओंमकार साहू श्रीमती वंदना साहू, धनराज साहू, श्रीमती दीपाली साहू,आकाश साहू,सुश्री किरण साहू,अभिषेक साहू, श्रीमती योगिता साहू, सुश्री रोशनी साहू, सुश्री दिव्या साहू, सुश्री तुलसी साहू,सुश्री कीर्ति साहू, दिपेश साहू एवं चेतन साहू सहित अन्य रिश्तेदारों,राजनेताओ, जनप्रतिनिधियों ,व्यापारियों, किसानों, पत्रकारों, गण मान्य नागरिकों एवं ईष्टमित्रों ने रवि साहू एवं आयुषी साहू को बधाई देते हुए नवजात शिशु के स्वस्थ,दीर्घायु एवं उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की हैं।