scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

लोक अदालत का आयोजन

Scn News India

भारती भूमरकर 

नगर पालिका परिषद सारणी में आज दिनाक 10.05.2025 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन सुबह 11.00 बजे से 4.00 बजे तक किया गया । जिसमे सम्पत्तिकर् और जलकर के प्रकरन 55 रखे गए जिसमे से 42 प्रकरन का निराकरन कर 128382 की राजस्व वसूली की गयी जिसमे शाखा प्रभारी हितेश शाक्य , जसवंत विश्वकर्मा, स्मिता धोटे, रवि नागले, अनुराग सहगल, गुरुदेव हाथिया, तुलसीराम राजूरकर, सुशील शाहने आदि लोग उपस्थित थे ।