scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

आज निकली जाएगी नगर में भगवान जगन्नाथ महाप्रभु की रथयात्रा बड़े ही धूमधाम से

Scn News India

भारती भूमरकर 

सारणी नगर में आज भगवान जगन्नाथ महाप्रभु रथयात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली जाएगी तैयारिया जोर शोर की जा रही हैं ।उत्कल घासी समाज उत्थान समिति और समस्त सामाजिक धार्मिक व भक्तो द्वारा

प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष में भी महाप्रभु श्री भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा 27 जून 2025 को आ रही है रथयात्रा बड़े ही धूमधाम से मनाए जाने हेतु बैठक किया ।

उत्कल घासी समाज उत्थान समिति सारनी जिला बैतूल के समाज के युवा अध्यक्ष अमित सिंदूर सचिव कीर्ति नायक, उपाध्यक्ष रवि सिंदूर ने बताया कि भगवान जगन्नाथ महाप्रभु जी की रथयात्रा तिथि अनुसार इस वर्ष 27 जून 2025 को भगवान जगन्नाथ महाप्रभु जी रथयात्रा का महापर्व उत्सव आ रही हैं जिसे देखते हुये उत्कल घासी समाज उत्थान समिति के सदस्यों जगन्नाथ मंदिर सारनी में बैठक रखी गई जिसमे उत्कल घासी समाज के सभी पदाधिकारियों सदस्यों ने चर्चा परिचर्चा विचार विमर्श करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया किया गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान जगन्नाथ महाप्रभु जी की रथयात्रा बड़े ही धूमधाम से हिंदू रीति रिवाजों विधि विधान परंपराओ पूजन हवन स्नान नैवेद्य भोग प्रसाद भंडारा इत्यादि किया जाने के बाद भगवान जगन्नाथ महाप्रभु जी के श्रंगार के बाद भगवान अपने बहन माता सुभद्रा जी और बड़े भाई भलभद्र जी के साथ अपने रथ में गाजे बाजे ढोल नगाड़े के साथ विराजित होकर अपने श्री मंदिर से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए अपने भक्तो को दर्शन देकर सभी को अपना आशीर्वाद देंगे ।

उन्होंने बताया की सारनी नगर में सभी लोग मिलजुल कर हर उत्सव पर्व त्यौहार मानते है जिसे देखते हुए सारनी के उत्कल घासी समाज सारनी पाथाखेड़ा शोभापुर के अन्य साथी सामाजिक संगठन संस्थाओं व नगर के समस्त सामाजिक धार्मिक संगठनों संस्थाओं धर्म प्रेमियों भगवान जगन्नाथ भक्तो को जगन्नाथ मंदिर में बैठक बुलाकर सूचना निमंत्रण देकर रथयात्रा को हर वर्ष के तरह इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से किए जाने हेतु सुझाव सहयोग लेकर भंडारा प्रसाद व्यवस्था , रथ सज्जा , मंदिर सजावट , रंग रोगन टेंट डेकारेशन ढोल नगाड़े बैंड बाजा इत्यादि व्यवस्थाओं पर चर्चा परिचर्चा विचार विमर्श कर कुछ व्यवस्था भी कार्यक्रताओ को जबाबदारी सोपी गई ।इस बैठक में उत्कल घासी समाज उत्थान समिति सदस्य महिलाए युवा वरिष्ठजन अन्य लोग मौजूद रहे।