scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

scn news india

गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा फंदे से लटकी मिली, दीवार पर लिखा था “सब मरोगे

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

सीधी जिले के उत्कृष्ट विद्यालय स्थित मैथिली बालिका छात्रावास में 11वीं की छात्रा कल्पना  का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खिड़की से लटका मिला। मौके पर दीवार पर “सब मरोगे” लिखा पाया गया, जिससे सनसनी फैल गई।बताया जा रहा है कि मृतका के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। सहेलियों के लौटने पर जब दरवाजा नहीं खुला, तो अंदर जाकर यह दृश्य देखा गया। छात्रा शांत स्वभाव की बताई जा रही है और किसी से कोई विवाद की बात सामने नहीं आई है।

मृतका कल्पना जायसवाल, पिता रामकृपाल जायसवाल, ग्राम पैगम्मा थाना बहरी की निवासी थी। वह छात्रावास क्रमांक-1 में अपनी पांच सहेलियों के साथ रहती थी। घटना के समय रविवार होने के कारण उसकी दो सहेलियाँ घर गई हुई थीं, जबकि दो अन्य सहेलियाँ बाजार गई थीं। जब सहेलियाँ बाजार से लौटीं तो कमरे का दरवाज़ा अंदर से बंद मिला।

सबसे संदेहास्पद यह है कि बगल की दीवार पर “सब मरोगे” लिखा हुआ था। मृतका का शव दुपट्टे से बने फंदे में खिड़की से लटका मिला, जिसकी ऊँचाई मात्र 4.30 फीट थी और उसका आधा से अधिक शरीर जमीन पर था।