scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

सांसद खेल महोत्सव के तहत आज होंगे कबड्डी, वालीबॉल खो-खो, बैडमिंटन एवं एथलेटिक्स स्पर्धाओं के आयोजन

Scn News India

भारती भूमरकर 

_नगर पालिका सारनी क्लस्टर के पंजीकृत खिलाड़ी ले सकेंगे हिस्सा, अन्य खेलों के आयोजन द्वितीय चरण में।_

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी के क्लस्टर क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन मंगलवार 14 अक्टूबर को किया जाएगा। इसके तहत विभिन्न स्कूलों एवं मैदानों पर पंजीकृत खिलाड़ी खेल स्पर्धाओं में हिस्सा ले सकेंगे।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सांसद खेल महोत्सव के आयोजन हेतु सारनी नगरीय क्षेत्र एवं क्लस्टर में शामिल आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को खेल हेतु मंच प्रदान करने के लिए पंजीयन का कार्य 29 अगस्त से 20 नवंबर तक किया गया। इस अवधि में पंजीकृत खिलाड़ी मंगलवार 14 अक्टूबर को आयोजित खेल स्पर्धाओं में हिस्सा ले सकेंगे। नोडल अधिकारी केके भावसार ने बताया कि इसके तहत कन्या स्कूल सारनी में खो-खो एवं कबड्डी स्पर्धा, ताल कटोरा स्टेडियम में वालीबॉल, वर्कर्स क्लब शोभापुर, ऑफिसर्स क्लब सारनी में बैडमिंटन एवं विजय क्रीड़ांगन पाथाखेड़ा में एथलेटिक्स स्पर्धा होगी। इसमें पूर्व से पंजीकृत खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं। वे संबंधित मैदानों, स्कूलों में पहुंचकर अपने खेल शिक्षक, प्रभारियों से संपर्क कर सकते हैं।