scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

सेवा भारती महावीर मंडल का होली मिलन समारोह हर्षोल्लास से आंनद धाम मे मनाया गया

Scn News India

poudha

ब्यूरो रिपोर्ट

भोपाल:दिनांक 31/03/2024 दिन रविवार शाम4:30 बजे से सेवा भारती महावीर मंडल भोपाल का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। अतिथियों द्वारा सर्व प्रथम दीप प्रज्ज्वलित करके पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई।बस्तियों में चलने वाले संस्कार केन्द्रों में पढ़ाने वाली शिक्षिकाओं निरीक्षिकाओं , वैभव श्री, निबेदिता भारती किशोर भारती, भजन मंडली की दीदियों की उपस्थिति में होली मिलन समारोह मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि श्री डा अजय शंकर मेहता मुख्य वक्ता श्री रामेंद्र सिंह जी राष्ट्रीय सदस्य सेवा भारती, अध्यक्षता श्री मति गायत्री अग्रवाल वरिष्ठ समाज सेवी, विशिष्ठ अतिथि श्री यदुवीर सिंह चौहान शासकीय ठेकेदार, महावीर मंडल के अध्यक्ष श्री त्रिलोकी अग्रवाल जी मंचासीन रहे।

poudha 1

सचिव सत्येंद्र साहू ने स्वागत भाषण को संबोधित करते हुए कहा कि महावीर मंडल में 80सेवा बस्तियां है जिनमे 35संस्कार केंद्र निवेदिता भारती किशोर भारती वैभव श्री भजन मंडली के द्वारा सेवा कार्य चल रहे है बाकि शेष बस्तियो में भी आप सभी के सहयोग से कार्य युक्त किया जाएगा। सभी मंचासिन अतिथियों का धन्यवाद किया एवम समस्त दीदियों, पधारे हुए सभी अतिथियों को होली मिलन की शुभकामनाए देते हुए वंदन अभिनंदन किया। केंद्रो के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

श्री मति गायत्री अग्रवाल ने एक केंद्र को गोद लेते हुए बीस हजार रूपए का चेक, एवम श्री त्रिलोकी अग्रवाल जी ने दो केंद्रो के चालीस हजार रूपए का चेक महावीर मंडल को प्रदान किया।समारोह में प्रांतीय सदस्य श्री हरभजन शिवहरे जी, महानगर से श्री मति आभा पांडे, डा दिनेश शर्मा,डा रामावतार यादव,कामतानाथ जी, श्रीमति मंजुलता पाठक, श्री मति ललिता दीदी, वर्षा मां,संयोजिका श्रीमति कल्पना विजयवर्गीय,सचिव सत्येंद्र साहू, सहसचिव प्रत्यूष त्रिपाठी, सदस्य प्रदीप चौबे, जितेंद्र साहू, रूपेश शर्मा, डा शैलेंद्र सिंह,एनएल साहू,पूर्ण कालिक शुभम् आजाद, अतर साहू, अतुल विश्वकर्मा,मुख्य निरीक्षिका श्रीमती गायत्री साहू, मनीषा पाटिल, प्रियंका दुबे, संध्या सोनी सहित सभी दीदियों ने फूलों की होली खेली।

WhatsApp Image 2024 03 31 at 21.31.07 2dba34ea WhatsApp Image 2024 03 31 at 21.31.11 b8eb0091 WhatsApp Image 2024 03 31 at 21.31.11 4ed8a8ce