scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

पवित्र भूमि को रणभूमि बनाना चाहती है भाजपा -पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

छिंदवाड़ा से लगातार कांग्रेस से बीजेपी में नेताओ के जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए है। कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर एक्स एक पोस्ट में लिखा कि “मैं 45 वर्ष से छिंदवाड़ा को भारत का सबसे विकसित इलाका बनाने की तपस्या कर रहा हूं। छिंदवाड़ा मेरे लिए कर्मभूमि और तपोभूमि है। भाजपा वाले इस पवित्र भूमि को रणभूमि बनाना चाहते हैं। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी धनबल, बाहुबल और सत्ता बल का दुरुपयोग करने में लगी है। नेताओं को डराया धमकाया जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि छिंदवाड़ा की जनता भाजपा की इस कारस्तानी को बड़े गौर से देख रही है और उसने ठान लिया है कि जो लोग छिंदवाड़ा के ऊपर आक्रमण कर रहे हैं, उनको करारा जवाब देगी।छिंदवाड़ा अपने सम्मान से कोई गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं करेगा और अपनी विकास यात्रा पर अविरल आगे बढ़ता रहेगा।

GTM Kit Event Inspector: