आंदोलन के सातवें दिन दो कार्यकर्ता क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे

ब्यूरो रिपोर्ट
- आंदोलन के सातवें दिन दो कार्यकर्ता क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे,
- कल कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा कांग्रेस की जनता से आंदोलन में उपस्थित होने की अपील
नगर पालिका के द्वारा हेतु 4 000 रुपए की राशि वसूल की जा रही है इसके विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने क्रमिक भूख हड़ताल की रूपरेखा बनाई थी जिसमें आज क्रमिक हड़ताल के सातवां दिन शेख आबिद, अक्षय बडगूजर क्रमिक अनशन पर बैठे, कांग्रेस पार्टी के समस्त कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने बैठक कर यह निर्णय लिया कि कल दिनांक 8 दिसंबर को दोपहर 1 बजे कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा जिसमें कांग्रेस पार्टी ने न पा क्षेत्र की 36 वार्ड की जनता से यह अपील कि है कि कल दोपहर 12 बजे शॉपिंग सेंटर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष इक्कठा होकर धरना स्थल की ओर कुच करेंगे, कांग्रेस पार्टी ने न पा क्षेत्र के व्यापारी संगठन, समाज संगठन, ट्रांसपोर्ट यूनियन, खुदरा व्यापारियों से भी आंदोलन स्थल पर आने आग्रह किया है।

क्रमिक भूख हड़ताल के सातवें दिन विक्की सिंह, बटेश्वर भारती, मो इलियास, नेहरु सिंह राजपूत, नितिन राजपूत, हेमन्त धोटे, गौतम नागले, शांति पाल, सन्नी अरोलू, गोविन्द अरोलू, मो ताहिर, महेंद्र भारती, प्रदीप नागले, किरण झरबडे, सनोज देशमुख, पिंटू अंसारी, रोहित भारती, एस के उपरीत, वर्षा, पवार, संगीता डहरिया, अनीता बेलवंशी, चंद्र सोनकर, माया वर्मा, मिथलेश सिंह, प्रवीण पाल, तरुण पाल , राहुल पाटिल, राहुल जायसवाल, राशिद खान, अनिल ठाकुर, ललित यादव, फैयाज अंसारी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे|

