scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

समाजसेवी पी एल बारंगे, श्रीमती विद्या बारंगेबच्चों को बांटे गये समर केप, विधवा को साड़ी, जरुरतमंदों को कपड़े

Scn News India

दीनू पवार की रिपोर्ट

  • बच्चों को बांटे गये समर केप, विधवा को साड़ी, जरुरतमंदों को कपड़े
  • श्री पी एल बारंगे, श्रीमती विद्या बारंगे, डिम्पी, टुटु की रही गौरवमयी उपस्थिति

भोपाल। रविवार, 31 मार्च, 2024 को सुखवाड़ा आश्रम में आसपास के गाँव के स्कूल और कालेज पढ़ने वाले बच्चों द्वारा मनोरंजक गतिविधियों के बीच होली और रंगपंचमी के पर्व मनाए गये।

इस अवसर पर सुखवाड़ा आश्रम द्वारा बच्चों को समर केप्स, विधवा को साड़ी, जरुरतमंद बच्चों को कपड़े वितरित किये गए।
बारंगे परिवार द्वारा बच्चों को बिस्किट पैकेट वितरित किये गए। स्वल्पाहार की व्यवस्था आश्रम द्वारा की गई थी।

श्री पी एल बारंगे, श्रीमती विद्या बारंगे, डिम्पी, टुटु की गौरवमयी उपस्थिति रही।

GTM Kit Event Inspector: