scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीकृत मिडिया

scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीकृत मिडिया

Betul

खनिज रेत, गिट्टी, मुरूम का अवैध परिवहन कर रहे 05 वाहनों को किया जप्त

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत खनिज विभाग द्वारा खनि अमले के साथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान 11 दिसंबर को घोड़ाडोंगरी क्षेत्रांतर्गत खनिज गिट्टी का ओवरलोड परिवहन करते हुए 1 डम्पर क्रमांक एमपी 48 एच 1609, खनिज मुरूम का बिना रॉयल्टी परिवहन करते हुए 2 डम्पर क्रमांक एमपी 40 जीए 0540 एवं आरजे 19 जीएफ 9549 एवं 01 टैक्टर आयशर खनिज गिट्टी, डस्ट का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर जप्त कर पुलिस थाना घोड़ाडोंगरी की अभिरक्षा में खड़ा किया गया है।

इसके अलावा खनि निरीक्षक श्री व्ही.के. वशिष्ठ द्वारा खनि अमले के साथ 11 दिसंबर को कार्यवाही करते हुए भैंसदेही क्षेत्रांतर्गत ग्राम रातामाटी से 01 ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 48 एए 4739 को खनिज रेत के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर जप्त कर पुलिस चौकी भीमपुर की अभिरक्षा में खड़ा करवाया गया है। उक्त वाहनों के वाहन चालकों, वाहन मालिकों के विरुद्ध मध्यप्रदेश अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण नियम 2022 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही कर प्रकरणों को न्यायालय अपर कलेक्टर बैतूल में प्रस्तुत किया जा रहा है।#betul