
मप्र के केबिनेट मंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और बंगाल बीजेपी प्रभारी रहे कैलाश विजयवर्गीय द्वारा ndtv के पत्रकार अनुराग द्वारी ने ‘घंटा’ कहे जाने पर भाषा का लहजा सिखाया है।

अनुराग द्वारी एक जाने-माने भारतीय पत्रकार हैं, जो NDTV में लंबे समय से कार्यरत हैं और वर्तमान में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के रेज़िडेंट एडिटर। वे लगभग 23 वर्षों से पत्रकारिता कर रहे हैं और print, टीवी तथा रेडियो मीडिया में अनुभव रखते हैं। अनुराग ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया (AJK Mass Communication Research Center) से डेवेलपमेंट कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट किया है और मखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन में स्नातक किया है। उन्होंने Press Trust of India (PTI), Star News और BBC जैसे प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ भी काम किया है।
अनुराग की खोजी पत्रकारिता और सामाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग को व्यापकता मिली है।
🔴 #सम्मान:
उन्हें रामनाथ गोयनका अवार्ड (Ramnath Goenka Award), भारत के सबसे प्रतिष्ठित पत्रकारिता पुरस्कारों में से एक, मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेज घोटाले की खोजी रिपोर्टिंग के लिए दिया गया।
NDTV India
अनुराग द्वारी की रिपोर्टिंग में राजनीति, सामाजिक मुद्दे और प्रशासनिक मामलों पर निष्पक्षता और गहन विश्लेषण की झलक मिलती है, जिससे उन्हें व्यापक पहचान मिली है।