मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की उपस्थिति में श्री उईके ने भरा चौथा नामांकन रामू टेकाम ने सपत्निक भरा तीसरा नामांकन
ब्यूरो रिपोर्ट
- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की उपस्थिति में श्री उईके ने भरा चौथा नामांकन
- रामू टेकाम ने सपत्निक भरा तीसरा नामांकन
- 9 हजार 200 रूपए की चिल्लर के साथ नामांकन के लिए पहुंचे श्री सुभाष बारस्कर
बैतूल-मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में भाजपा प्रत्याशी श्री डी.डी. उईके ने अपना चौथा नामांकन जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के समक्ष दाखिल किया। मुख्यमंत्री डॉ.यादव के साथ मंत्री श्री विजय शाह, पूर्व मंत्री श्री कमल पटेल, विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल भी उपस्थित थे।
सपत्निक भरा नामांकन
कांग्रेस प्रत्याशी श्री रामू टेकाम ने नाम निर्देशन के अंतिम दिन अपना दूसरा और तीसरा नामांकन दाखिल किया। दूसरे नामांकन के समय श्री टेकाम के साथ श्री हेमंत वागद्रे, श्री हेमंत पगारिया, श्री नाथूराम पोटे, श्री मूलचंद नागले उपस्थित थे।
9200 की चिल्लर के साथ पहुंचे बारस्कर
किसान स्वतंत्र पार्टी के प्रत्याशी श्री बारस्कर सुभाष ने अपना नामांकन जमा कराया। श्री बारस्कर ने 12 हजार 500 रूपए की राशि में से 9200 की चिल्लर और शेष राशि नोट के रूप में जमा कराई। सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री राजीव कहार के समक्ष प्रस्तुत आवेदन के पूर्व चिल्लर गिनने के लिए श्री कहार द्वारा अतिरिक्त कर्मचारी भी बुलवाए गए।
नाम निर्देशन तिथि 28 मार्च 2024 से 4 अप्रैल 2024 तक कुल 11 प्रत्याशियों ने नाम निर्वाचन प्राप्त किए। इनमें से 9 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कराया। इनमें से दो शेष निर्दलीय प्रत्याशी श्री बिसनलाल कावरे और श्री जोहरीलाल इवनाती ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया।