
ब्यूरो रिपोर्ट
“₹9.84 करोड़ की साइबर ठगी में बैतूल पुलिस को बड़ी सफलता, ताज़ा कार्रवाई में उज्जैन से दो शातिर आरोपी गिरफ्तार, आज न्यायालय में पेशी।”
बैतूल पुलिस ने साइबर अपराध के विरुद्ध बड़ी सफलता हासिल करते हुए *₹9.84 करोड़ की संगठित साइबर ठगी एवं अवैध ऑनलाइन बेटिंग नेटवर्क* का पर्दाफाश किया है। इस गंभीर प्रकरण में अब तक 11 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी के निर्देशन में गठित साइबर सेल एवं विशेष SIT द्वारा तकनीकी दक्षता, सतत निगरानी एवं त्वरित कार्रवाई के माध्यम से की गई।
*गिरफ्तारी का क्रम*
20.11.2025 – प्रथम बड़ी कार्रवाई
*गिरफ्तार आरोपी (03)*
• राजा उर्फ आयुष चौहान
• अंकित राजपूत
• नरेंद्र सिंह राजपूत
*07.12.2025*
• अमित अग्रवाल (इंदौर से गिरफ्तार)
*11.12.2025*
• राजेन्द्र राजपूत
• ब्रजेश महाजन
(दोनों आरोपी इंदौर से गिरफ्तार)
*14.12.2025* – गिरफ्तार आरोपी (03)
• अश्विन धर्मवाल
• प्रवीण जायसवाल
• पियूष राठौर
*11.01.2026* –
• *अजय उर्फ अज्जू उर्फ आदित्य उर्फ डैडी*
पिता – विरमलाल सोलंकी, उम्र 29 वर्ष, निवासी – बड़नगर, उज्जैन
• *मुस्तफा उर्फ मुस्तु उर्फ गरीब*
पिता – हारून मंसूरी, उम्र 29 वर्ष, निवासी – नयापुरा, बड़नगर, उज्जैन
उक्त दोनों आरोपियों को दिनांक 12.01.2026 को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
*जप्त सामग्री*
1. अजय उर्फ अज्जू उर्फ आदित्य उर्फ डैडी से
2. • 01 एप्पल कंपनी का मोबाइल
3. • 01 ओप्पो कंपनी का मोबाइल
4. मुस्तफा उर्फ मुस्तु उर्फ गरीब से 02 वीवो कंपनी के मोबाइल
*आगे की विवेचना*
• डिजिटल साक्ष्यों का गहन फॉरेंसिक परीक्षण
• अवैध ऑनलाइन बेटिंग एवं साइबर ठगी की मनी ट्रेल का विश्लेषण
• नेटवर्क से जुड़े अन्य सहयोगियों एवं लाभार्थियों की तलाश जारी
*SP द्वारा टीम की सराहना*
पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र जैन ने इस जटिल साइबर प्रकरण में उत्कृष्ट टीमवर्क, तकनीकी दक्षता एवं त्वरित कार्रवाई के लिए संपूर्ण पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
*ऑपरेशन में शामिल टीम*
DSP दुर्गेश आर्मो, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक नीरज पाल, SI उत्तम मस्तकार, SI राकेश सरेयाम
HC दीपक कटियार, आर. अनिरुद्ध यादव
आरक्षक नितिन चौहान, आर. उज्जवल दुबे
*साइबर सेल की अहम भूमिका*
SI अश्विनी चौधरी, SI नवीन सोनकर, आर. राजेंद्र धाडसे, आर. बलराम राजपूत
आर. दीपेन्द्र सिंह, आर. पंकज, आर. सचिन




