
किरण ढँढोरिया
बाबा मठारदेव शिखर मंदिर पर परिवार के साथ दर्शन करने गए युवक की बीच पहाड़ी रास्ते में अचानक तबियत बिगड़ गई। सुचना पर नगर पालिका सफाई अमले के कर्मचारियों द्वारा युवक को स्ट्रेचर पर ऊपर से नीचे तलहटी प्रांगण में सुरक्षित लाया गया। जिसके बाद एम्बुलेंस के द्वारा युवक को मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग के अस्पताल ले जाया गया। जहाँ युवक का उपचार चल रहा है। डाक्टरों के अनुसार युवक की हालत सामान्य हो रही है।
बता दे की 12 जनवरी से 22 जनवरी तक लगाने वाले बाबा मठारदेव मेले में लाखो की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने आते है। एक दिन पूर्व ही 22 जनवरी को मेले का समापन हुआ। किन्तु इसके उपरान्त भी झूले एवं दुकाने एक सप्ताह तक लगी होती है। और मेले में लोगो का आना जाना लगा रहता है।

आज भी सारनी के वार्ड क्रमांक 24 से गिरीश राय नामक युवक अपनी पत्नी के साथ शिखर मंदिर पर बाबा के दर्शन के लिए गया था। बताया जा रहा है की गिरीश पहले से ही अस्वस्थ था जो गोली दवाई का सेवन कर जा रहा था। किन्तु रास्ते में तबियत बिगड़ने से उसकी पत्नी ने सहायता हेतु मदद मांगी। सुचना मिलने पर तलहटी मेला प्रांगण से सफाई अमले के कर्मचारी तत्काल स्ट्रेचर लेकर ऊपर रवाना हुए। और मशक्क्त के बाद युवक को सुरक्षित निचे ले कर आये। समय पर उपचार मिलने से युवक की जान बच गई। फिलहाल युवक की हालत ठीक बताई जा रही है।





